उपचुनाव आयोग ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए, पुलिस पर्यवेक्षकों के साथ बैठक, दो और आएंगे
आसनसोल। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इनमें एक पुलिस ऑब्जर्वर भी है। एक व्यय पर्यवेक्षक है। चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम तक के लिए जनरल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। के महेश (आईएएस) पांडवेश्वर और रानीगंज विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी सामान्य पर्यवेक्षक हैं। जन चुनाव आयोग आसनसोल (दक्षिण), आसनसोल (उत्तर), कुल्टी, बाराबनी और जामुड़िया के लिए दो और सामान्य पर्यवेक्षक प्रदान करेगा।
आईपीएस सुनील कुमार आसनसोल लोकसभा क्षेत्रों में पुलिस पर्यवेक्षक बनाया गया है। संजय कुमार व्यय प्रेक्षक बने हैं। नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन गुरुवार को सुनील कुमार ने पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी कार्यालय स्थित आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद के सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में चुनाव प्रभारी सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। पता चला है कि पर्यवेक्षक बर्नपुर स्थित इस्को के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। जिस किसी को भी कोई शिकायत हो या कुछ कहना हो वह उस गेस्ट हाउस में जाकर नियत समय पर मिल सकता है। व्यय पर्यवेक्षकों को प्रतिदिन शाम छह से सात बजे तक मिल सकते है। इसी तरह प्रतिदिन सुबह दस से ग्यारह बजे तक पुलिस व सामान्य पर्यवेक्षकों से मुलाकात की जा सकती है।