देश का संविधान दोषियों को उचित सजा दिलवाकर रहेगा – दानिश अजीज
आसनसोल । बीरभूम जिले के रामपुर हाट में हुई हत्या कांड को लेकर आज पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो टीएमसी की सरकार अल्पसंख्यकों,एससी/ एसटी, ओबीसी के हितों की रक्षा करने का दावा करती है और दूसरी तरफ रामपुरहाट में एक घर में अल्पसंख्यक समुदाय के 8 लोगों को जलाकर मार डाला जाता है। इससे साबित होता है कि टीएमसी की सरकार सही मायनों में किसके साथ है।अल्पसंख्यकों एससी/एसटी, ओबीसी या गुंडों के साथ दानिश अजीज ने कहा कि एस घटना से यह साफ दिखने लगा है कि टीएमसी के राज में बंगाल किस तरफ जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस घटना का संज्ञान लें और समझे कि टीएमसी का असली चेहरा क्या है। उन्होंने कहा है
कि घटना बेहद शर्मनाक है और यह घटना इतनी जघन्य है कि खुद मुख्यमंत्री को अपने ही पार्टी के ब्लॉक प्रेसिडेंट को गिरफ्तार करवाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस ब्लॉक प्रेसिडेंट की वजह से ही वहां के उपप्रधान की हत्या हुई और यह पूरा मामला इतना बिगड़ गया। उन्होंने आगे कहा कि वह इस मामले में और कुछ नहीं कहना चाहते जो भी कहना है आज कुछ अदालत ने ही कह दिया। उच्च अदालत ने कहा कि आपको जो कुछ भी करना था आपने कर दिया। अब जो करेगी वह सीबीआई करेगी और यही वजह है कि उच्च अदालत ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को नियुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका पूरा भरोसा है कि देश का संविधान दोषियों को उचित सजा दिलवाकर रहेगा।