कांग्रेस उम्मीदवार प्रसेनजित पोइतन्डी ने किया चुनाव प्रचार शुरू
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रसेनजीत पोइतन्डी ने शुक्रवार से चुनाव प्रचार का शुभारभ किया। आपको बता दें कि इस बार आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा की तरफ से अग्निमित्रा पाल, माकपा की तरफ से पार्थ मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रसेनजीत पोइतन्डी को प्रत्याशी बनाया गया है। शुक्रवार उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। वह कवि तीर्थ चुरुलिया गए और विद्रोही कवि काजी नज़रुल इस्लाम के समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उनके साथ विश्वनाथ यादव, शांति गोपाल साधु, युवा कांग्रेस के इमरान रिजवी सहित चुरुलिया गांव के तमाम लोग मौजूद थे। इसके उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी रानीगंज के लिए रवाना हुए वहां उन्होंने मजार शरीफ में चादर चढ़ाया।