पांडवेश्वर में आईसीडीएस और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिला कार्यकर्ताओं की ओर से की गई कर्मी सभा
पांडवेश्वर । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में पांडवेश्वर ब्लॉक के छोरा क्षेत्र में आईसीडीएस और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिला कार्यकर्ताओं की ओर से एक कर्मी सभा की गई। महिला कर्मी सभा में मुख्य अतिथि पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, पांडवेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष मदन बाउरी, उपाध्यक्ष रमा रबीदास और कृति मुखर्जी सहित अन्य ब्लॉक नेता उपस्थित थे। इस चुनावी सभा में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए काफी कुछ किया है। नतीजतन बीते चुनाव में देखा है और इस बार भी आसनसोल केंद्र में महिलाएं पसंदीदा अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को भारी अंतर से जीतायेगी। बीते वाम सरकार के दौरान महिलाओं को कोई विचार नहीं दिया गया था। मुख्यमंत्री ने जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं के सम्मान के लिए लक्ष्मी भंडार का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से आने वाले चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में मतदान करने की अपील की।