सीपीएम प्रत्याशी ने रेलपार इलाके में रैली कर किया चुनाव प्रचार
आसनसोल । आगामी 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार 31 नंबर वार्ड के बेलडांगाल से सीपीएम प्रत्याशी पार्थो मुखर्जी के समर्थन में एक रैली निकली जो कि 30 नंबर वार्ड स्थित गोपालनगर के माकपा पार्टी कार्यालय में जाकर खत्म हुईं। इस मौके पर पार्थ मुखर्जी के साथ जयदीप चक्रवर्ती, रतन मजूमदार, रानू चंद सहित 30 और 31 नंबर के तमाम वामपंथी समर्थक उपस्थित थे। पार्थ मुखर्जी ने कहा कि गारुई नदी के कारण हर साल शिल्पांचल में बाढ़ आती है। सांसद के रुप में उनकी ज़िम्मेदारी होगी की वह इस मामले को केन्द्र सरकार की नजर में लाएंगे और इस कार्य को मास्टर प्लान के तहत लाया जायेगा। क्योंकि नदी केन्द्र सरकार के अधीन आती है। इसके अलावा आसनसोल के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर भी वह सांसद के रुप में संसद में आवाज बुलंद करेंगे।