गर्मी में जल की समस्या न हो उसे लेकर निगम में बैठक
आसनसोल । निगम के मेयर बिधान उपाध्याय नगर निगम क्षेत्र की जल समस्या को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, भावी उपमेयर वशिमूल हक, पार्षद अनिमेष दास, शिवानंद बाउरी सहित जल विभाग के अभियंता और अधिकारी मौजूद थे। गर्मी के मद्देनजर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने पर इस पर विचार विमर्श किया गया। मेयर बिधान उपाध्याय ने जल विभाग के अधिकारियों से पानी की समस्या को दूर करने के उपायों को लेकर चर्चा की और हिदायत दी कि गर्मी के मौसम में निगम क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से भुगतना न पड़े। इसके लिए तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि अभी भी सबको पानी मिल रहा है लेकिन जो भी थोड़ी बहुत समस्याएं आ रही है। जल्द ही उनका निपटारा किया जायेगा और इस गर्मी के मौसम में सभी को पर्याप्त पानी मिलेगा। वहीं चैयरमैन अमरनाथ ने भी आज की बैठक को काफ़ी सार्थक करार दिया और कहा कि जो भी थोड़ी बहुत आपूर्ति की समस्या है उनको जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि कुछ पंपों के जल जाने से समस्या हुई थी, जिसे दूर कर लिया गया है। उन्होंने निगम क्षेत्र के लोगों से भी निगम के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया और कहा कि अक्सर देखा गया है कि नल को बेवजह खुला छोड़ दिया जाता है जिससे पानी की बर्बादी होती है। उन्होंने लोगों को इस्तेमाल के बाद नल को बंद करने की अपील की। जिससे पानी की बचत हो सके।