अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है।
आचार्य महाश्रमण
29 मार्च
तुम्हारे सुख-दुख के जिम्मेदार तुम स्वयं हो। दूसरे तो निमित्त मात्र हैं। फिर उन पर आक्रोश क्यों करते हो ?
आचार्य महाश्रमण।