उषाग्राम दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी फिल्म अभिनेता सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने मंगलवार ऊषाग्राम दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ 40 नंबर वार्ड की पार्षद मौमिता विश्वास, राजू विश्वास, मंदिर कमेटी के सुरेंद्र मेहता, प्रवीण कुमार मुगराई सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे पूनम सिन्हा ने मंगलवार के दिन दुर्गा मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ की। स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा करवाई। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया। पूनम सिन्हा ने भगवान से अपने पति शत्रुघ्न सिन्हा की जीत की कामना के साथ साथ मंगलवार के दिन सभी की मंगल कामना करते हुए पूजा अर्चना की।