पुलिस और प्रशासन के सहारे सरकार चला रही, बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं – अग्निमित्रा पॉल
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल मंगलवार मोहिशिला कॉलोनी के विभिन्न इलाके में धुंआधार चुनाव प्रचार किया। इलाके में लोगों के घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पता चल गया है कि जनता का समर्थन उनके साथ नहीं है। यही वजह है कि वह पुलिस और प्रशासन के सहारे अपनी सरकार चला रही। उन्होंने कहा कि बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है। 11 साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया जा रहा है। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने कल पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती द्वारा भाजपा समर्थकों को धमकी दिए जाने के बारे में कहा कि यह ममता बनर्जी की सोची समझी चाल है। वह एक तरफ तो शांति की बातें करती है लेकिन दूसरी तरफ अपने नेताओं विधायकों के द्वारा विपक्ष को धमकाती है। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है और आने वाले 12 अप्रैल और 16 अप्रैल को भाजपा यहां फिर से लोकतंत्र की प्रतिष्ठा करेगी। वही पिछले कुछ दिनों में आसनसोल लोकसभा केंद्र के विभिन्न हिस्सों से पैसों की बरामदगी पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि यह ममता बनर्जी द्वारा अपनी छवि को सुधारने की एक नाकाम कोशिश है। वह जनता को यह दिखाना चाहती है कि उनकी पुलिस काफी तत्पर है और अवैध हथियार हो या अवैध पैसा उसके बरामदगी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सोचती है कि पैसे से सभी को खरीदा जा सकता है।यही वजह है कि रामपुरहाट में हुई विभत्स घटना के बाद वह वहां नौकरी और पैसे बांटने चली गई। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वह अनीश खान के पिता का काफी सम्मान करती है कि उन्होंने अपने बेटे की हत्या के बाद मुख्यमंत्री से पैसा या नौकरी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।