नाका चेकिंग के दौरान आसनसोल में 5.61 लाख जब्त
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जुबली मोड़ के पास चुनाव के मद्देनजर नाका चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को संदिग्ध होने पर रोका गया। उसके पास रुपए बरामद हुए है। आसनसोल लोकसभा चुनाव इससे ठीक पहले आसनसोल के जुबली मोड़ पर नाका चेक करने के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को उसके बैग में 5 लाख 61 हजार रुपये मिले। आसनसोल पुलिस और मौके पर मौजूद सरकारी अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया। एसीपी मानवेन्द्र दास ने कहा कि कन्यापुर फांड़ी द्वारा यहां 24 घंटे नाका चेकिंग की जा रही है। शुभ दास से यह रुपये जब्त किये गये। हालांकि युवक शुभ दास के मुताबिक वह जामुड़िया में अपने कारखाने के कर्मियों के लीव बोनस का पेमेंट करने जा रहा था। फिलहाल पुलिस को उचित कागजात नहीं देने के कारण पैसे जब्त कर लिए। चुनाव आयोग के एसएसटी के किशोर माद्दी ने कहा कि रुपये जब्त किये गये।