साईबर ठगों का नया हथकंडा, 17 सौ लॉन देकर वसूले 24 सौ रूपये, अब ग्राहक को रेपिस्ट बताकर दे रहे हैं गलियां
आसनसोल । पश्चिम बंगाल आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत बुर्णपुर इलाके के रहने वाले किशोर कुमार प्रशाद कुछ ऐसे साइबर ठगों के शिकार हुये हैं। जो ठग पहले तो उनको – उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर 17 सौ रूपये उपहार मिलने का उनको एक मैसेज भेजा। जिसके बाद जैसे ही उन्होंने साइबर ठगों द्वारा भेजे गये लिंक को खोला तो उनको – उनके मोबाईल पर एक ऐप्स डाऊनलोड करने का ऑप्सन आया। उन्होने 17 सौ रूपये उपहार पाने की लालच मे उस ऐप को डाऊनलोड कर लिया। जिसके बाद उस ऐप को उनके मोबाईल पर इनस्टॉल करने के लिये जैसे – जैसे ऑप्सन आये। उन्होने उस ऑप्शन को क्लिक करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उनसे उनका खाता संख्या के साथ उनके जरुरी कुछ कागजात भी मांगे गये किशोर कुमर प्रशाद ने उन फ्रॉडों की बातों मे आकर अपने बैंक का खाता संख्या व उनके सभी जरुरी दस्तावेज भी दे दिया। जिसके बाद उनके खाते मे 17 सौ रूपये आ गया। किशोर प्रशाद काफी खुश हो गये की चलो उनकी तो लॉटरी लग गई। उनको एक ऐप डाऊनलोड करने से 17 सौ रुपए का फायदा हो गया। पर उन्हें क्या मालूम था की उनके खाते आया 17 सौ रुपया उनके ही गले का फांस बन जायेगा। और ठीक वैसा ही हुआ। किशोर के खाते में पैसे आने से महज दो घंटे के बाद उनको विभिन्न नंबरों से फोन आने लगे की आपको क्विक ऐप के द्वारा 17 सौ रूपए का लॉन दिया गया है और आपको क्विक ऐप के द्वारा दिये गये लॉन को एक सप्ताह के अंदर चुकाने हैं। किशोर ने सोचा चलो कोई बात नही 17 सौ रूपए ही तो देना है, दे दिया जायेगा। जैसे ही किशोर ने समय से पहले लॉन के 17 सौ रुपए जब लौटा दिये। तब उनके पास दोबारा फ़ोन आने लगा और उनसे और सात सौ रुपए एकस्ट्रा भुगतान करने को कहा। किशोर ने उनका विरोध किया। किशोर ने कहा की मुझे तो 17 सौ ही मिला था, जो मै लौटा चूका हूं। अब किस बात के पैसे में दूंगा। जिसके बाद से किशोर के पास हर आधे घंटे पर विभिन्न नंबरों से फोन आ रहे हैं। उनका फोन हैक कर उनके सभी सगे संबनधियों को हैकर गंदे -गंदे मैसेज व भद्दी -भद्दी गलियां लिखकर भेज रहे हैं और किशोर को रेपिस्ट व चोर डकैत बताकर उनके ऊपर फ्रॉड करने का आरोप भी लगा रहे हैं। ऐसे में किशोर का रो -रो कर बुरा हाल है। किशोर के कुछ दोस्तों ने उनकी बिगड़ी अवस्था को देख आसनसोल साईबार थाना लेकर गये जहां किशोर ने अपने ऊपर घटी सभी घटना का बखान किया। थाने में साईबार फ्रॉडों के खिलाफ शिकायत भी की है। वहीं साइबर थाना पुलिस ने किशोर को न्याय दिलाने का आस्वासन दिया है।