पानी की किल्लत से परेशान 14 नंबर वार्ड के लोगों ने निगम को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के आदिवासी समाज के लोग मंगलवार आसनसोल नगर निगम पहुंचकर मेयर बिधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपने पहुंचे। यह सभी 14 नंबर वार्ड के पार्षद उत्पल सिन्हा की तरफ से आए थे। उनका कहना था कि बाईपास तपसी बाबा मंदिर, एफसीआई आदि इलाकों में बीते एक महीने से या तो पानी नहीं मिल रहा है या पानी का प्रेशर काफी कम है, जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर वह मेयर बिधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन मेयर की अनुपस्थिति में उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रवींद्र प्रसाद ने बताया की बीते एक महीने से पानी की किल्लत से परेशान हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाए। इस मौके पर दूर्जय दुबे, शेखर सिंह, विजय प्रसाद सिंह, भजन बाद्यकर, चंदन साव आदि उपस्थित थे। इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने 14 नंबर वार्ड के पार्षद उत्पल सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि पार्षद होने के नाते यह उनका दायित्व है कि वह अपने वार्ड के लोगों को इस प्रचंड गर्मी में पानी मुहैया कराएं। लेकिन इस प्रचंड गर्मी में पानी की आपूर्ति में कमी आ गई है। नदी, तालाब में पानी कम हो गया है। इस वजह से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में उन्होंने नगर निगम से अपील की कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक जिन इलाकों में लोग पानी की किल्लत से परेशान है। वहां रोजाना एक टैंकर पानी निगम की तरफ से मुहैया कराई जाए। जिससे लोगों को इस प्रचंड गर्मी में राहत मिल सके।