बिहार के लाला को बिहार के लोगों ने ही नाकार दिया, आसनसोल की जनता को बाबुल दा ने दिया धोका – मनोज तिवरी
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है। आसनसोल में चुनाव प्रचार का दौर अपनी बुलंदी पर पहुंचता जा रहा है। विशेषकर भाजपा और टीएमसी की तरफ से अपने-अपने दलों के स्टार प्रचारकों के द्वारा आसनसोल के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार भाजपा सांसद और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी ने आसनसोल में रोड शो किया।
भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के समर्थन में बुधा इलाके से निकलकर यह रोड शो एनएस रोड होते हुए मुर्गाशाल तक गया। इस दौरान मनोज तिवारी ने स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनसे आने वाले चुनाव के दिन भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। प्रसिद्ध गायक और भाजपा सांसद को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मनोज तिवारी ने आसनसोल से दो बार के भाजपा सांसद और वर्तमान टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की लहर पर जीत हासिल करने के बाद उन्होंने आसनसोल की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा दिया। जिसकी टीस आसनसोल की जनता के मन में अभी भी है। उन्होंने दावा किया कि आसनसोल की जनता तीसरी बार भी भाजपा को ही यहां से जीत दिलवायेगी। वहीं टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह भले बिहार के लाला हैं, लेकिन इस बिहारी बाबू को बिहार की जनता ने नकार दिया।
उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि शत्रुघ्न सिन्हा ने एक समय भ्रष्टाचार में डूबे लालू प्रसाद यादव के परिवार का समर्थन किया था। जिसके बाद बिहार की जनता ने उनको और लालू प्रसाद के दोनों बेटों को खारिज कर दिया। दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के बारे में बताते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वह आसनसोल की बेटी है और जब बात आसनसोल की भलाई की होती है तो उनसे बेहतर प्रत्याशी और कोई हो ही नहीं सकता। क्योंकि अग्निमित्रा पाल को दिया गया हर वोट नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करेगा। जिससे आसनसोल के विकास में गति आएगी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जब आसनसोल सहित भारत के तमाम विद्यार्थी फंसे हुए थे। तब वह नरेंद्र मोदी ही थे, जिन्होंने विद्यार्थियों को सकुशल अपने अपने घर तक पहुंचाया। इससे साफ जाहिर होता है कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लोग सुरक्षित हैं।
जबकि बंगाल की टीएमसी सरकार के राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल, शिवप्रसाद बर्मन, मधुसूदन दे, इंद्रनील घोष, सुजीत ठाकुर सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।