शीतला हैंडीकैप वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मेयर को किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल के सृष्टि नगर इलाके में स्थित मेयर बिधान उपाध्याय के आवासीय कार्यालय में शीतला हैंडीकैप वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से मेयर बिधान उपाध्याय को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। संगठन के संस्थापक मोहम्मद शहजादा उर्फ पप्पू के नेतृत्व में संगठन के कई सदस्यों ने मेयर को सम्मानित किया। मेयर ने शीतला हैंडिकैप वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों का धन्यवाद दिया। आने वाले समय में सबको साथ लेकर आसनसोल के विकास की बात कही। इस मौके पर मोहम्मद शहजादा ने रमजान और नवरात्र के उपलक्ष पर आसनसोल में बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लगातार आपूर्ति पर ध्यान देने के लिए मेयर से गुजारिश की। उन्होंने कहा क्योंकि अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और साथ ही नवरात्रि भी है। ऐसे में दोनों ही संप्रदायों के श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो। इसके लिए आसनसोल नगर निगम को और भी पुख्ता इंतजाम करें। मेयर ने उनकी बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए आसनसोल नगर निगम हर कदम उठाएगा।