भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में मनोज तिवारी ने कुल्टी में किया रोड शो
कुल्टी । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के समर्थन में भाजपा सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने कुल्टी क्षेत्र के सीतारामपुर, नियामतपुर, चिनाकुड़ी क्षेत्र में रोड शो किया। इस मौके पर कुल्टी विधायक डॉ. अजय पोद्दार, 18 नंबर वार्ड के पार्षद अमित तुलसियान के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।
यहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। सीतारामपुर टाइगर स्पोर्ट्स ग्राउंड से सबसे पहले एक रैली निकाली गई जिसके जरिए मनोज तिवारी और डॉ. अजय पोद्दार ने भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में वोट की अपील की। इसके उपरांत रैली सीतारामपुर बाजार स्टेशन रोड होते हुए नियमतपुर बाजार पहुंची। बाजार इलाके में प्रचार कर रैली राधानगर रोड होते हुए चिनाकुरी पहुंची। यहां भी लोगों ने मनोज तिवारी का स्वागत किया।
मनोज तिवारी सांसद ने कहा कि बाबुल सुप्रियो को लगता है कि वह अपने दम पर 2 लाख वोटों से जीत थे। लेकिन सच्चाई यह है कि हम सभी नरेंद्र मोदी के सैनिक हैं और हम नरेंद्र मोदी की छवि के कारण ही जीत रहे हैं। उन्होने दावा किया कि इस बार भी आसनसोल से अग्निमित्र पाल जितेंगी। इस मौके पर केशव पोद्दार, भाजपा नेता टिंकू वर्मा, मनोज मिश्रा, अमित गोराई, कंचन सिन्हा, सत्यजीत दास, झंडू सेन, मोहम्मद इबरार अहमद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।