Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पानी की समस्या होने पर निगम के हेल्पलाइन पर करें फोन

आसनसोल । इस साल मार्च महीने से ही भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। इस भीषण गर्मी में आसनसोल नगरनिगम लगातार पानी की आपूर्ती बनाए रखने के लिए एक कंट्रोल रूम खोला है। बोरो स्तर पर नगरनिगम तथा एमईडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है। इसके साथ ही निगम मुख्यालय में 24 X 7 कंट्रोल रूम खोला गया है। इसके लिए तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं। जलापूर्ति में किसी तरह की समस्या होने पर नागरिक इन तीन नंबरों 7479001875, 9083254819 तथा 9083254810 पर फ़ोन कर सकते हैं। कहीं भी पानी की समस्या होने पर टैंकरों से पानी भेजा जायेगा। निगमायुक्त नितिन सिंघानिया और मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि गर्मी के समय में लोगों को पानी की कमी न हो इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *