तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा निगम के 75 नम्बर वार्ड में किया रोड शो, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़
बर्नपुर । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रोड शो किया। रोड शो में प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, मंत्री मलय घटक, 75 नम्बर वार्ड के पार्षद कंचन मुखर्जी, अजय बाउरी, जीतू यादव, गोल्डन सिंह, बीरेंद्र चौधरी, पिकलु माझी, आनंदो उपाध्याय, वागु मांझी, तापस मंडल सहित हजारों की संख्या में तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रोड शो सांता स्कोपगेट से शुरू होकर, 8 नम्बर बस्ती, ग्रीन वैल्ली होकर 3 नम्बर रोड स्थित तृणमूल कार्यालय के समक्ष समाप्त हुई। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा को एक झलक देखने लिए जनता की भीड़ उमड़ी।