निगम क्षेत्र में 400 करोड़ रुपया खर्च कर विभिन्न वार्डो में ओवर हेड टंकी बनाने के बाद भी टैंकरों से की जा रही पानी की आपूर्ति
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के पार्षद गुलाम सरवर ने आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया को एक पत्र लिखा। इस पत्र के जरिए उन्होंने कहा 4 अप्रैल को एडीडीए गेस्ट हाउस में प्रिंसिपल सेक्रेट्री अर्बन डेवलपमेंट एंड मिउनिसिपल अफेयर्स डिपार्टमेंट खलील अहमद के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम के पानी की समस्या को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में मंत्री मलय घटक, निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, नगर निगम के अभियंता, पीएचई अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में फैसला लिया गया कि आसनसोल नगर निगम इलाके में पानी की समस्या को दूर करने के लिए टैंकरों का इस्तेमाल किया जाएगा और नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में टैंकरों की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि 28 नंबर वार्ड के पार्षद के रूप में उन्होंने टैंकर की मांग नहीं की थी। लेकिन उनके वार्ड में टैंकर मुहैया कराने के लिए उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया।हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 400 करोड रुपए खर्च करके विभिन्न वार्डों में जो ओवर हेड टैंक बनाए गए थे। उनमें से किसी से भी अभी भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने इस समस्या की तरफ भी कमिश्नर का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने आशंका जताई कि या तो 400 करोड़ रुपए का क्या इस्तेमाल हुआ है या फिर उसकी लूट हुई है। इसके साथ ही उन्होंने नितिन सिंघानिया से अपील की कि लोकसभा उपचुनाव बीत जाने के बाद भी जिन वार्डों में पानी की समस्या है। उन वार्डों में टैंक मुहैया कराई जाए।