अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है। आचार्य महाश्रमण 07 अप्रैल निश्चित समय निश्चित स्थान, निश्चित आसन में और निश्चित अवधि तक भक्ति संभरित भावना से अपने प्रभु में खो जाना विशिष्ट सफलता का उपाय है। आचार्य महाश्रमण।