जामुड़िया में भाजपा मंडल अध्यक्ष की पिटाई, इलाके में तनाव
जामुड़िया । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के दौरान जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चिंचूरिया इलाके में भाजपा मंडक अध्यक्ष सह बूथ एजेंट पर बांस और रॉड से हमला करने का आरोप लगाया गया। घायल अवस्था में उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से उसे रानीगंज
के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल अस्पताल पहुंची। उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम मंडल पोलिंग एजेंट है। वह रिलीफ देकर बाहर निकला था। उसी दौरान तृणमूल समर्थकों ने उसपर लाठी, बांस एवं रॉड से हमला कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया। घटना को लेकर इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्ती बढ़ा दिया गया है।