पांडवेश्वर के झांझरा इलाके में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को घुसने पर लगाया रोक, विवाद
पांडवेश्वर । भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के झांझरा इलाके में जाने के क्रम में पुलिस द्वारा रोका गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ जितेंद्र तिवारी की बहस हो गई। पुलिस अधिकारियों ने जितेंद्र तिवारी को आगे जाने से रोक दिया। इस पर उन्होंने कहा
कि उनके पास चुनाव आयोग द्वारा अनुमति पत्र है और वह अंदर जरूर जाएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग की जा रही है। यही वजह है कि उनको अंदर जाने से रोका जा रहा है।
लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी बात पर तवज्जो नहीं दिया और उनको अंदर जाने नहीं दिया।