पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस की ओर से निगम के सामने प्रदर्शन व ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से पानी की समस्या बढ़ गई है। इसे लेकर कांग्रेस की ओर से निगम के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। उसके बाद मेयर बिधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर कांग्रेस का पार्षद गुलाम सरवर, एसएम मुस्तफा, कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी, शाह आलम सहित अन्य मौजूद थे। इनलोगों ने कहा कि रेलपार, मोहिशिला, हाटन रोड आदि इलाकों में पानी की समस्या को लेकर उनको अवगत कराया और जल्द से जल्द इसके समाधान की मांग की। मेयर बिधान उपाध्याय ने आश्वसन दिया कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही गाड़ुई नदी की सफाई को लेकर भी कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मेयर से बात की। इस संबंध में कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में जिस तरह से रेलपार के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या देखी जा रही है। उसे रोजेदारों को खासकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही उन्होंने कहा कि इससे पहले जो नगर निगम के कमिश्नर थे उन्होंने कहा था कि 400 करोड की लागत से एक योजना को कार्यान्वित करने से नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने पूछा कि क्या हुआ योजना का और एक बार फिर से वर्तमान कमिश्नर भी ऐसे ही बातें कर रहे हैं कि 425 करोड के एक योजना के कार्यान्वयन से पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले की योजना के पैसे कहां गए इसका जवाब भी नगर निगम को देना होगा। वहीं कांग्रेस नेता शाह आलम ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही कहा था लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर कुछ दिनों के लिए आसनसोल के बाहर से पानी के टैंकर आ रहे हैं। ताकि मतदाता नाराज न हो लेकिन जैसे ही चुनाव बीत जाएगा टैंकर वापस चले जाएंगे और लोगों को फिर से पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी। वहीं बिधान उपाध्याय ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। पानी के टैंकर अभी भी पूरे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में लोगों को पानी मुहैया करा रहे है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही पानी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।