कोलकाता में लावारिस ऑटो से ताजा बम हथियार बरामद
कोलकाता । हरिदेबपुर में एक लावारिस आटो से उन्नीस बम बरामद किए गए। एक देशी बंदूक और दो गोलियां भी बरामद हुई हैं। इतने हथियार कहां से आए और कहां से इनकी तस्करी की जा रही थी, इन हथियारों की तस्करी कौन कर रहा था, फिलहाल पुलिस हर चीज की जांच कर रही है। कोलकाता में हुए हथियारों की बरामदगी से हरिदेबपुर इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि एक बाल गृह के बगल में छोड़ी गई भूमि को गैरेज के रूप में किराए पर लिया गया था और वर्तमान में एक वित्त कंपनी द्वारा गैरेज के रूप में किराए पर लिया गया है। यहां पार्क होने वाले हर ऑटो द्वारा फाइनेंस के रुपए नहीं चुकाए गए थे इसलिए कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों से इनको जब्त किया गया है। गैरेज में तीनों आटो को कपड़े से ढक दिया गया था। हरिदेबपुर पुलिस ने शुक्रवार रात गुप्त सुचना पाकर तीन ऑटो की तलाशी ली। तीसरी आटो से बंदूक बरामद किया गया है। साथ ही 19 ताजा बम, दो कारतूस और एक देसी पिस्तौल भी थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोटक और हथियार किसने रखे थे, कब रखे गए थे और कब तक रखे गए थे और क्यों। फिलहाल पुलिस के हाथ में सबसे बड़ा सुत्र हरिदबपुर 41 पल्ली क्लब के सामने लगा सीसीटीवी कैमरा है। इस कैमरे की फुटेज खंगालने के लिए पुलिस अधिकारी पहले ही क्लब पहुंच चुके हैं। इस फुटेज में 3 ऑटो और आगे का हिस्सा साफ दिख रहा है। वित्त अधिकारी ने बताया कि ऑटो पिछले 20 दिनों से जब्त है। ऐसा किसने किया यह देखने के लिए उन्हें कैमरे की फुटेज निकालनी होगी।