तृणमूल ट्रेड यूनियन की नई कमेटी 10 दिनों के भीतर होगी गठन
आसनसोल । दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित एडीडीए कार्यालय में शनिवार विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कारखानों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व राज्य के कानून व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, आईएनटीटीयूसी राज्य अध्यक्ष ऋतव्रत बनर्जी, जिला आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, दुर्गापुर पूर्व विधानसभा के विधायक प्रदीप मजूमदार मौजूद थे। बैठक के दौरान दुर्गापुर, पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों एवं फैक्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ ठेका श्रमिकों का अधिकार दिलाने के विषय पर आलोचना की गई एवं इसे जल्द लागू करने का पर सहमति जताई गई। इस मौके पर ऋतव्रत बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य भर में शिल्प उद्योग एवं श्रमिकों के अधिकार रक्षा के लिए शिल्प बांधव एवं श्रमिक बांधव नीति शुरू की गई है। हल्दिया में इसके पहले कई बार इस तरह की बैठक एक की गई है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का 100 फीसदी अधिकार दिलाना संगठन का मूल उद्देश्य है। श्रमिक नीति के तहत श्रमिकों को न्यूनतम वेतन के साथ-साथ सभी प्रकार का अधिकार दिलाने के लिए हेल्प लाइन होडिंग शुरू की गई है। इस तरह का वोटिंग सभी प्लांटों के गेट के समीप चिपकाया जाएगा। उक्त नंबर पर कोई भी श्रमिक फोन कर अपनी समस्या को सीधे तौर पर अवगत करा सकेगा। प्लांटों में श्रमिकों का गेट पास पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इसके लिए प्रबंधन के पास इसका प्रस्ताव भेजा गया है, उम्मीद है कि प्रबंधन इस मामले में सहयोग करेगी। राज्य के साथ पश्चिम बर्दवान जिला के सभी कल कारखानों में तृणमूल ट्रेड यूनियन का नई पूर्णांग कमेटी 10 दिनों के भीतर गठन कर दी जाएगी। इस मौके पर उद्योगपति शंकरलाल अग्रवाल, आईओसीएल, साकंभरी ग्रुप सहित कई बड़े कल कारखानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।