तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ प्रतिनिधि मंडल मृत ससुर एवं दामाद के परिजनों से मिला, मदद करने का दिया आश्वासन
जामुड़िया । जेके नगर के चलबलपुर ग्राम के पास स्थित सोलर प्लांट इलाके में बीते दिनों एक परित्यक्त खदान से ससुर एवं दामाद का रहस्मय ढंग से शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के हिंदी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक गुप्त सदस्यों के साथ मृतक के परिजनों से मिले। वहीं मृत परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने स्थानीय पार्टी नेताओं पर घटना के बाद से अब तक कोई सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया, जिसे लेकर हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष सह विधायक विवेक गुप्त ने रानीगंज पंचायत समिति के सभापति सह स्थानीय तृणमूल नेता विनोद नोनिया को सार्वजनिक फटकार भी लगाया। वहीं परिजनों ने पुनःएकबार सबके सामने उक्त दोनों की हत्या होने का आरोप लगाया। मृतक बिपिन भुइयां की पत्नी मीना भुइयां ने दावा किया कि उन्हें यकीन है कि दोनों लोगों की हत्या की गई है। उसी दिन देर शाम दामाद राजेश कुमार घूमने के लिए घर से बाहर निकल गए। लेकिन दोनों का शव एक साथ घर से कुछ दूर पर एक सुनसान परित्यक्त खदान से मिला। उसने कहा कि उसके पिता और दामाद को किसी ने मारकर वहीं फेंक दिया होगा। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से पुलिस को शराब की खाली बोतलें एवं गांजा पीने के समान मिले हैं। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष मनोज यादव, जिला अध्यक्ष सिंटू भुइयां, दया शंकर राय, तृणमूल कांग्रेस के रानीगंज टाउन अध्यक्ष सह पार्षद रूपेश यादव, भोला हेला, रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया सहित अन्य ने मौजूद थे। इस दौरान मृतक विपिन भुइयां की पत्नी मीना भुइयां ने कहा कि घटना के दिन से लेकर अब तक स्थानीय पार्टी नेताओं का कोई सहयोग नहीं मिला है। घटना के दिन समिति अध्यक्ष का मोबाइल बंद रहने के कारण पार्टी के अन्य लोगों से बार बार मदद की गुहार लगाने के बाद भी कोई सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि बहुत ही बेरहमी से घर के दो लोगों की हत्या की गई है, जबकि उन दोनों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होने कहा कि इलाके में इतनी बड़ी घटना होने एवं एक ही घर के दो लोगों की हत्या होने के बाद भी पार्टी की ओर से कोई भी पूछने या मदद करने क्यों नहीं सामने आया? उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए एवं घटना में शामिल दोषियों की जांच कर उचित सजा मिलनी चाहिए।