निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने गारुई नदी की साफ-सफाई का लिया जायजा
आसनसोल । इससे पहले कि शिल्पांचल में मानसून की दस्तक सुनाई दे बुधवार को निगम चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी ने रेलपार में गारुई नदी में चल रहे सफाई कार्यों का मुयायना किया। जेसीबी मशीन से हो रहे सफाई कार्य किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम के अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर और भी जेसीबी मशीनों को सफाई कार्य में लगाये जाने के निर्देश दिये। जिससे सफाई कार्य में तेजी आए। चेयरमैन ने कहा कि आसनसोल के रेलपार में बारिश के दिनों में गारुई नदी के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे हजारों परिवार प्रभावित होते हैं। इससे बचाव के लिए कई महिनों से गारुई नदी की सफाई का कार्य चल रहा है। जरूरत के अनुसार गारुई नदी की सफाई के लिए जेसीबी मशीनों को उपयोग में लाया गया है। आसनसोल के सृष्टिनगर, धादका, मंगल पांडेय सेतु, गोपालनगर से सटे इलाके में पुरजोर तरीके से गारुई नदी की सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसबार रेलपार में बाढ़ की स्थिति न हो और नागरिक अपने आवास में सुरक्षित रहें। इसके लिए निगम प्रशासन हर जरूरी व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने निगम के सफाई कार्य से जुड़े अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर जेसीबी मशीनों की संख्या बढ़ाये जाने के भी स्पष्ट निर्देश दिये।