आने वाले बारिश के मौसम के मद्देनजर बुधवार को जिला प्रशासन की हुई महत्वपूर्ण बैठक
आसनसोल । बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिला शासक की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बैठक हुई। जिसमें जिला शासक एडीएम, एसडीओ पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, ब्लॉक डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के अधिकारी और विभिन्न कारखानों के सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन को पूरी तरह से मुस्तैद रहना होगा। बैठक को लेकर एडीएम ने कहा कि बीते साल आसनसोल में जो बारिश हुई थी। वैसी बारिश आसनसोल में बीते 60-70 सालों में नहीं देखी गई थी। इसके मद्देनजर बुधवार की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ से भी मदद लेने पर फैसला हुआ। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे पहले जिला प्रशासन स्तर पर ही इन आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। आज के बैठक में यह फैसला लिया गया कि ब्लॉक लेवल पर बिडियो, ब्लॉक डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी सभी एकजुट होकर काम करें और इसके लिए आगे की रूपरेखा तैयार करें। इसी तरह से जिले के हर ब्लाक में इस तरह की रणनीति तैयार की जाएगी। जिससे कि जिला स्तर पर किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने में सहायता मिले। मानसून के आते ही जिला मुख्यालय में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर फोन करने से आपदा में फंसे लोगों तक तुरंत सहायता पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मीडिया के जरिए। इन नंबरों को सार्वजनिक किया जाएगा। इसके साथ ही बारिश का मौसम आते ही जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाएंगी। बुधवार की बैठक में यह फैसला लिया गया कि पश्चिम बर्दवान जिला में रहने वाला कोई भी इंसान आपातकालीन स्थिति में प्रशासन की मदद से वंचित न रहे।