काजी नजरूल विश्वविद्यालय में संथाली विभाग खोलने सहित 15 सूत्री मांग को लेकर रैली कर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । बुधवार को आदिवासी स्टुडेंट एंड युथ फोरम की तरफ से पश्चिम बर्दवान जिला शासक को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले आसनसोल के रवीन्द्र भवन से ज़िला शासक कार्यालय तक एक रैली निकाली गई। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष हीरालाल सोरेन, सचिव लखिंदर मंडी, सोमा सोरेन, बलराम टुडू, पिंकी मुर्मू सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस संदर्भ में बलराम टुडू ने कहा काजी नजरूल विश्वविद्यालय में संथाली विभाग खोलने आसनसोल में आदिवासी समाज के छात्रों के लिए एक आवासीय विद्यालय बनाने सहित 16 सूत्री मांगों के समर्थन ज्ञापन सौंपा गया। इसके अलावा उनका कहना था कि कई लोगों को फर्जी आदिवासी सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। उन्होंने जिला शासक से मांग की कि जिनके पास भी ऐसे फर्जी सर्टिफिकेट है। उनकी पहचान की जाए और फर्जी सर्टिफिकेट देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने डामालिया श्मशान घाट को हेरिटेज घोषणा करने की भी मांग की।