रानीगंज में हथियार से लैस डकैतों ने हजारों लेकर फरार
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत बल्लवपुर न्यू कॉलोनी में बुधवार रात लागभग नौ बजे एक स्थानीय व्यवसायी के घर में हथियार से लैस डकैतों लूटपाट कर हजारों रुपये लेकर फरार हो गए। बुधवार की रात घर के व्यवसायी का बेटा-बेटी घर के अंदर खेल रहे थे। तभी 3 डकैतों ने चेहरे पर कपड़ा बांधकर घर का दरवाजा खटखटाया। यह सुनकर बच्चों ने दरवाजा खोला। हथियार से लैस डकैतों ने महिला को बंदूक भीराकर सोने के जेवर और नकदी निकालने को कहा। महिला ने तीनों को देखा तो शोर मचाने लगी। डकैत महिला के सोर मचाने को देखकर पकड़े जाने के डर से कुछ नगदी व मोबाइल लेकर फरार हो गए। सभी के चेहरे काले कपड़े से ढका हुआ था और सभी के हाथों में बंदूक थी। इस घटना से रानीगंज क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रानीगंज पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्ती को बढ़ाने की मांग की।