जीएसटी अधिकारी बनकर अवैध रूप से वसूली करने के आरोप में 2 गिरफ्तार
दुर्गापुर । दुर्गापुर इलाके में जीएसटी अधिकारी बनकर अवैध रूप से जीएसटी वाहन का उपयोग कर मालवाहक वाहन से वसूली करने के आरोप में दो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गापुर के नौडिहा निवासी बासुदेब पाल और जगदीश पाल दोनों लंबे समय से दुर्गापुर में फर्जी अधिकारी बनकर जीएसटी वाहन लेकर मालवाही वाहनों से पैसे वसूल रहे थे। आरोपों के आधार पर कोक ओवेन पुलिस ने गुरुवार रात दुर्गापुर के नडीहा से दो लोगों को उनके वाहन सहित गिरफ्तार किया। कोक ओवेन पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को दोनों को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया जाएगा और सात दिन की पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।