सेफ्टी की मांग पर श्रमिकों ने नर्समुदा कोलियरी में किया विरोध प्रदर्शन
कुल्टी । ईसीएल के नर्समुदा कोलियरी शुक्रवार श्रमिक और ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से श्रमिकों की सेफ्टी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर श्रमिक नेता जितेन धीवर ने बताया कि बीते वर्ष बारिश के कारण खदान में पानी घुस गया था। इस बार फिर इस तरह की घटना घट सकती है। बरसात आने वाली है। मैनेजमेंट से बार-बर अनुरोध करने पर भी मैनेजमेंट तत्पर नहीं हो रहा है। इसीलिए यूनियन एवं श्रमिकों ने मिलकर इस के खिलाफ प्रदर्शन किया है। श्रमिक नेता ने आरोप लगाए मैनेजमेंट खदान को बंद करने की साजिश कर रहा है। दूसरी तरफ मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया खदान को किसी भी तरह से बंद करने का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। सरासर झूठ है। पानी की जो समस्य है, उसको निपटने के लिके बड़े पैमाने में पंप की जरूरत है। असल में इलाके में अवैध खनन जो हुआ है। इसी वजह से खदान के अंदर पानी आ जा रहा है। उसकी भरपाई करनी पड़ रही है।खदान में पानी जहां-तहां से ढूक जा रहा है। हम लोग अपने एक्सपोर्ट को बुलाकर किस तरह से उसको रोका जाए उस पर कार्य चल रहा है।