आसनसोल में नान प्रेसेनियम उत्सव मनाया गया
आसनसोल । शुक्रवार शाम को आसनसोल में नान प्रेसेनियम उत्सव मनाया गया। इस संदर्भ में सुदीप्त राय ने बताया कि नाटक को लोगों के और करीब ले जाने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया गया है। बीते साल रामसायर मैदान में इसका आयोजन किया गया था। जहां लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। उनको आशा है कि इस बार भी लोग इसको सराहेंगे और इस उत्सव के जरिए आसनसोल में नाटक कला को लोगों के और करीब लाया जा सकेगा।