सेरेब्रल पल्स से पीड़ित युवक की अनोखी प्रतिभा
आसनसोल । कहते हैं कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। दुर्गापुर के रहने वाले सुकल्प घटक पर यह शेर बिल्कुल सटीक बैठता है। सेरेब्रल पल्स से पीड़ित सुकल्प के चित्रों की एकल प्रदर्शनी शुक्रवार को आसनसोल के बीएनआर मोड़ के पास विद्यासागर आर्ट गैलरी में लगाई गई। इस संदर्भ में इस प्रतिभाशाली दिव्यांग युवक के पिता प्रदीप घटक ने बताया की उनका बेटा सेरिब्रल पल्स बीमारी से पीड़ित है। जिससे उसके हाथ पैर काम नहीं करते, उसे बोलने में भी कठिनाई होती है। लेकिन उसके अंदर भगवान द्वारा दी गयी एक अनोखी प्रतिभा है। वह अपने ही मन से चित्रकारी करता है। बचपन से ही उसे चित्रकारी का शौक रहा है।उसके इस शौक को बढ़ावा देने में चित्रकार श्यामल गांगुली ने काफी मदद की। उन्हीं की प्रेरणा और मार्गदर्शन से आज उनके बेटे की एकल प्रदर्शनी बीएनआर के विद्यासागर आर्ट गैलरी में लगी है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि आने वाले समय में उनका बेटा और आगे बढ़े और अगर संभव हो तो उसे एक नौकरी मिले।