डिपो पाड़ा की एक दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
आसनसोल । सोमवार सुबह आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 नंबर वार्ड के डिपो पाड़ा में स्थित नीलांजना नामक एक लेडीज कॉर्नर की दुकान में आग लग गई। दुकान की मालकिन गोपाल नगर इलाके में रहती हैं। जैसे ही उनको उनकी दुकान में आग लगने की खबर मिली। वह आनन-फानन में दुकान पहुंची तो देखा उनकी दुकान धु धु कर जल रही थी। दमकल को खबर दी गई। दमकल की एक इंजन ने आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संदर्भ में दुकान की मालकिन ने बताया कि किस कारण से आग लगी है। यह तो अब तक हम को नहीं पता चला। लेकिन इस अग्निकांड में उनको लाखों का नुकसान हुआ है। दुकान के मालकिन का कहना है कि इस अग्निकांड में उनकी दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आपको बता दें कि नीलांजना लेडीस स्टोर में महिलाओं के प्रसाधन के सामान जैसे चूड़ियां बिंदी आदि मिलते थे मगर इस अग्निकांड में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना से दुकान की मालकिन के सर पर जैसे आसमान टूट पड़ा है।