मानव जाति के नेक कार्य के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर, 26 यूनिट रक्त किया गया संग्रह
आसनसोल । उषाग्राम दुर्गामंदिर के पास पटेल भवन में रविवार को आसनसोल श्री कच्छ कुडवा पाटीदार समाज की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में बीएसडब्ल्यूसीवीबीडी ने सहयोग किया। रक्तदान शिविर का उदघाटन रक्तदान प्रेरक और सामाजिक व्यक्तित्व प्रबीर धर ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया। शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें 9 महिलाएं शामिल थी। मौके पर पटेल समाज के बच्चे, बूढ़े, युवा महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान समाज के अध्यक्ष मणिलाल पटेल, सचिव किशोर पटेल, परेश पटेल, परवीन पटेल, जयंती पटेल, शैलेश पटेल, जितेन पटेल विनोद पटेल, प्रभा पटेल आदि भी उपस्थित थे।