भाजपा के 37 मंडल अध्यक्षों में ज्यादा नए चेहरा
आसनसोल । भाजपा जिला संगठन को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्ष दिलीप दे ने सोमवार को भाजपा ज़िला के 37 मंडल अध्यक्षों के नामों की सूची जारी की। घोषित मंडल अध्यक्षों के नाम है पंकज दास, रामानंद साह, पार्थसारथी दास, परिमल माझी, दिलीप प्रसाद, सुधीर मोदी, राजा मुखर्जी, अंशुमान सामंत, दिलजीत खां, आनंद गोप, काजल सोहन रवानी, जैग्नेश सिंह, रमेश घोष, बृज मोहन पासवान, रंजीत गांधी, विश्वजीत पाल, पार्थो पाल, तारकनाथ धीवर, सप्तर्षि मंडल, प्रसेनजित गोराई, उज्जवल धीवर, धनंजय बनर्जी, मंटू गांगुली, शंकर तिवारी, संजीव घोष, दशरथ यादव, कंचन सिन्हा, सत्यजीत दास, ध्रुव ज्योति मुखर्जी, नीलमाधव चक्रवर्ती, रुपम लाहा, संजय गुहा, रजत मल्लिक, कंचन राउत, प्रवीर राय, जयदेव सरकार। दिलीप दे ने कहा कि मंडल अध्यक्षों के सूची में बहुत से नए चेहरे को लाया गया है। प्रत्येक मंडल में वह खुद जाकर संगठन को और कैसे मजबूत किया जाएगा। उसे लेकर मंथन की जाएगी। भाजपा मंडल स्तर से पार्टी संगठन को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है।