वशिमूल हक ने गारुई नदी की साफ-सफाई का लिया जायजा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के घोषित उपमेयर वशिमूल हक ने सोमवार को डिपो पाड़ा, गोपाल नगर को जोड़ने वाली कल्ला ब्रिज और इकबाल ब्रिज का मुआयना किया। साथ ही गारुई नदी में चल रही साफ-सफाई का भी जायजा लिया। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा गारुई नदी की साफ सफाई का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सोमवार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीनें कहां उतरेंगी, किस तरह से साफ सफाई होगी आदि चीजों का जायजा लिया। इसके साथ ही वशिमूल हक ने आम लोगों से भी नदी को व्यवस्थित रखने की अपील की।उन्होंने लोगों से नदी में घर का कूड़ा कचरा न फेंकने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि अक्सर लोग नया घर बनाते हैं और पुराने घर का सारा कचरा नदी में फेंक देते हैं। उन्होंने लोगों से ऐसा करने से मना किया। क्योंकि इससे नदी में गंदगी का अंबार लग जाता है। जिससे अंत में परेशानी लोगों को ही होती है। उन्होंने लोगों से नगर निगम के नियमानुसार कचड़ा फेंकने का अनुरोध किया।