“क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन” नामक संयुक्त कमेटी का गठन किया गया
कल्यानेश्वरी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सालानपुर थाना की अगुवाई में सोमवार को मैथन डैम पर्यटन क्षेत्र समेत मां कल्यानेश्वरी मंदिर क्षेत्र को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए, मैथन डैम स्थित एक निजी होटल बैठक कर “क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन” नामक संयुक्त कमेटी का गठन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो. अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, समाजसेवी भोला सिंह, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज तिवारी, होदला फारेस्ट बिट अधिकारी अमलेंदु साहा, डीवीसी प्रतिनिधि, नाव चालक समेत स्थानीय दुकानदारों ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं संयुक्त रूप और सर्वसम्मति से “क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन” कमेटी का गठन किया गया। जिसके तहत मैथन पर्यटन क्षेत्र को सम्पूर्ण प्रदूषण एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने की सहमति बनी। साथ ही निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम मैथन में साफ सफाई के लिए जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी नर कहा कमिटी के प्रथम प्रारूप तैयार हुआ है, जल्द ही अन्य समाजसेवी संगठन और समाजसेवियों को भी कमेटी में सामिल किया जाएगा, जिससे मैथन पर्यटन को और भी बढ़ावा और स्वच्छता मिल सके। जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो. अरमान ने कहा कि इस कमेटी की चेयरमैन और मार्गदर्शक मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्यक्ष को बनाया गया है। जिससे पर्यटन क्षेत्र के विकास को और भी गति मिलेगी। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सभी पहल मैथन पर्यटन के विकास के लिए प्रसंसनीय है, यहां के सभी होटल संचालक का सम्पूर्ण सहयोग मिलेगा जिससे “क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन” कल्पना सार्थक हो सके।