सालानपुर पुलिस ने लगाया रक्तदान शिविर
सालानपुर । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजनाओं में से एक ‘उत्सर्ग’ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (पुलिस) पूरे राज्य में शुरू किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन एसीपी सुकांत बनर्जी ने किया। मौके पर सालनपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी घासी, रूपनारायणपुर पंचायत प्रमुख रानू रॉय, उप प्रमुख संतोष चौधरी आसनसोल ब्लड बैंक के डॉ. संजीत चटर्जी, सालनपुर ब्लॉक के जिला परिषद अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, तृणमूल नेता भोला सिंह, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायनपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेब मंडल सहित अन्य लोग थे। रूपनारायणपुर पुलिस रंजीत सरकार, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यब्रत दास एवं रंजीत सरकार सहित सभी पुलिस कर्मियों और नागरिक स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं सहित कई स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। संस्था में उज्जीवन स्वैच्छिक रक्तदान समिति मौजूद थी। इस दिन शिविर में कुल 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एसीपी सुकांत बनर्जी ने सभी रक्त योद्धाओं को धन्यवाद दिया और उनके अच्छे होने की कामना की। उन्होंने कहा सभी को रक्तदान करना चाहिए।