आद्रा रेलवे यार्ड में दिनदहाड़े अंधाधुन फायरिंग में 2 श्रमिक को लगी गोली
पुरुलिया । आद्रा रेलवे यार्ड में सोमवार को दिनदहाड़े अंधाधुन फायरिंग से दहशत फैल गई। सूत्रों के अनुसार घटना में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रमिकों ने दो घायल श्रमिक को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर रेलवे पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। सूचना पाकर राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। दोपहर के समय आद्रा रेलवे यार्ड में एक बेकार पड़े वैगन के डिब्बों को काटने का काम चल रहा था। आधा दर्जन से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे। बताया गया कि उस समय चार लोग आए और श्रमिकों से काम बंद करने को कहा। जब श्रमिकों ने काम बंद नहीं किया तो उनपर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। घटना में दो श्रमिक को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आद्रा रेलवे यार्ड क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस के अनुसार कुल 12 राउंड फायरिंग की गई। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोलीबारी में कौन शामिल था। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आशंका जतायी जा रही है कि गोलीबारी ऑक्शन को लेकर की गई है। इसमें लोहा माफियाओं का हाथ हो सकता है। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले आद्रा में दिनदहाड़ा रेलवे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।