पांडवेश्वर में कृषक रत्न सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर ब्लॉक में कृषक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के ‘इलेवन इयर्स ऑन द रोड टू डेवलपमेंट’ पश्चिम बंगाल के हर ब्लॉक में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला परिषद की कृषि कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती, पांडवेश्वर ब्लॉक के सामुदायिक विकास अधिकारी महाश्वेता विस्वास, पांडवेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष मदन बाउरी, कृति मुखर्जी और अन्य उपस्थित थे। वर्तमान राज्य सरकार की ग्यारहवीं वर्षगांठ का जश्न 5 मई से 20 मई तक शुरू हो गया है।
इन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों को आम लोगों के सामने पेश किया जा रहा है। मंगलवार को पांडवेश्वर ब्लॉक के कोंडा गांव निवासी मंगल बागदी को पांडवेश्वर खेती में समग्र सफलता के लिए ”कृषक रत्न” से नवाजा गया। उन्हें राज्य सरकार द्वारा दस हजार रुपये के चेक के माध्यम से प्रोत्साहन अनुदान दिया गया। इस संदर्भ में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, “यह कृषक रत्न सम्मान देने से पांडवेश्वर के लोगों को कृषि में और अधिक प्रेरणा मिलेगी।यह कोयला क्षेत्र केवल कोयले पर ही निर्भर नहीं रहेगा, आने वाले दिनों में पांडवेश्वर के लोग कृषि में प्रथम होंगे।