shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

मेयर बिधान उपाध्याय और एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया रुपनारायणपुर में सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास

बाराबनी । मंगलवार को बाराबनी विधायक की पहल पर आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद के बाराबनी विधान सभा अंतर्गत रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स केसिया मोड़ से सालनपुर ब्लॉक के डाबर मोड़ तक की जर्जर सड़क को 70 लाख 12 हजार 430 रुपये की लागत से मरम्मत करने के कार्य का उदघाटन किया गया।‌

रानीगंज विधायक एवं एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी एवं बाराबनी विधान सभा के विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने सड़क मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। विधायक बिधान उपाध्याय ने बताया कि इस जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए काफी समय पहले टेंडर जारी किया गया था। लेकिन कोरोना के कारण कार्यालय बंद होने के कारण इसमें कुछ देर हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले कुशल ठेकेदारों को काम पर रखने में कुछ समय गया है। तापस बनर्जी ने कहा कि एडीडीए हमेशा पश्चिम बर्दवान जिले के बराकर से कांकसा तक एक विस्तृत क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि चौरांगी मोड़ से बायपास से सटे रूपनारायणपुर तक की सड़क का पैचवर्क किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि 9 करोड़ की लागत से इस सड़क का पूरी तरह से जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एडीडीए जल्द ही सालनपुर ब्लॉक क्षेत्र में 20 योजनाओं को पूरा करेगा। तापस बनर्जी के साथ विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालनपुर प्रखंड तृणमूल महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर प्रमुख रानू राय, जितपुर उत्तरारामपुर प्रमुख तापस चौधरी और कई अन्य‌ गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *