विद्यार्थियों के उग्र आन्दोलन को देखते हुए केएनयू ऑनलाइन परीक्षा के लिए हुआ राजी
आसनसोल । आसनसोल के कल्ला में स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर बुधवार की सुबह से हजारों की संख्या जोरदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थी सुबह से शाम तक आनलाइन परीक्षा की मांग पर प्रदर्शन जारी रखा। उसके बाद शाम को विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ केएनयू प्रशासन की बैठक काफी देर तक चली। अंतत: केएनयू प्रशासन आनलाइन परीक्षा के लिए राजी हुआ है। लेकिन अंतिम फैसला गुरुवार राज्य के अन्य कुलपति तथा शिक्षा मंत्री से बातकर फैसला सुनायी जाएगी। केएनयू के रजिस्ट्रार ( ओएसडी) देवाशीष सरकार द्वारा यह निर्देश जारी करने के बाद मामला शांत हुआ। सुबह से ही हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने केएनयू मुख्य द्वार के सामने गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वे करीब दो साल से ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं। इसके लिए उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ था। लेकिन अचानक केएनयू प्रशासन ने ऑफलाइन परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। निर्देश रद्द करने और आनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्र लगातार आन्दोलन कर रहे है। काफी दिनों तक आंदोलन करने और अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद वह लोग बुधवार को हजारों की संख्या में मुख्य द्वार खोलकर प्रशासनिक भवन के सामने बैठ प्रदर्शन करने के बाद धरना पर बैठ गए। विद्यार्थियों के अनुसार विश्वविद्यालय के अधिकारियों को ऑफलाइन परीक्षा के निर्णय को बदलना होगा और आनलाइन परीक्षा लेनी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं माना गया तो वह खुद वहां से नहीं हटेंगे और किसी प्रोफेसर और अधिकारी को विश्वविद्यालय से बाहर निकलने नहीं देंगे। विद्यार्थियों ने कहा कल्याणी, विद्यासागर और बर्दवान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा होगी तो काजी नजरूल विश्वविद्यालय में क्यों नहीं होगा? विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. साधन चक्रवर्ती ने प्रदर्शनकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा ऑफलाइन ही होगा। उसे बदला नहीं जाएगा। लेकिन विद्यार्थियों के उग्र आन्दोलने के आगे केएनयू प्रशासन को झुकना पड़ा। विद्यार्थियों के उग्र आंदोलन को देखते हुए व्यापक संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। कारण बीते सप्ताह विद्यार्थियों ने प्रदर्शन के दौरान केएनयू के मुख्य द्वार के गेट को तोड़ दिया था।