कुल्टी में अवैध कोयला कारोबार पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व उपमेयर तबस्सुम आरा ने किया पुलिस आयुक्त से शिकायत
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की पूर्व उपमेयर तबस्सुम आरा ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त और डीसीपी को ज्ञापन सौंपा। कुल्टी इलाके में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार को रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुल्टी में धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है। लेकिन कुल्टी के जो भाजपा विधायक हैं वह भी इस पर नकेल कसने में नाकाम है। वहीं उन्होंने आसनसोल के कुछ रसूकदार लोगों के इसमें शामिल होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन लोगों के राजनीतिक संबंध हैं जिसका फायदा उठाकर यह इस काले धंधे को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि पूरे बंगाल में कहीं भी बालू और कोयले के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। लेकिन कुल्टी में इसका उलता हो रहा है। उन्होंने कुल्टी थाना और चौरंगी फांड़ी अंतर्गत क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध कारोबार चलने का आरोप लगाया। तबस्सुम आरा का आरोप था कि इन दोनों पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों को सब कुछ पता होते हुए भी इस पर रोक लगाने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि इन दोनों पुलिस स्टेशनों के अधिकारी की मिली भगत से यह सब हो रहा है।