रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया सम्मान समारोह
रानीगंज । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में चेंबर की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, निगम के घोषित उपमेयर वशिमूल हक, रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद रुपेश यादव सहित रानीगंज के सभी पार्षदों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेंबर की ओर से इन सभी को गुलदस्ता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भी इन सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। दूसरी तरफ सामाजिक संस्था पीस इंडिया की तरफ से शेख जाकिर ने भी इन सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया। इसके अलावा रानीगंज के अन्य कई संस्थाओं द्वारा भी इनका सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान रानीगंज चेंबर के पदाधिकारियों ने तापस बनर्जी, अमरनाथ चटर्जी के सामने रानीगंज की समस्याओं को रखा और बताया कि इन समस्याओं के कारण रानीगंज के विकास में तेजी नहीं आ रही है। चेंबर के पदाधिकारियों ने इन विशिष्ट अतिथियों से इन समस्याओं के निराकरण की अपील की। चेंबर के अध्यक्ष अरुण भरतिया, कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने इन सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए इनके साथ रानीगंज के विकास को लेकर बातचीत की। तापस बनर्जी, अमरनाथ चटर्जी, वशिमूल हक सभी ने चेंबर के पदाधिकारियों की बातों को सुना और उनको आश्वासन दिया कि नगर निगम की तरफ से रानीगंज के विकास को गति प्रदान करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी ।