Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

रानीगंज में सांसद का किया गया नागरिक सम्मान

रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से स्पोर्ट्स असेंबली के सभागार में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नागरिक सम्मान किया गया। इस सम्मान सम्मान समारोह में रानीगंज के प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रुप से रानीगंज सिटीजन फोरम, रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, रानीगंज के तमाम वार्ड के पार्षदों ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी चेयरमैन, अमरनाथ चटर्जी, वरिष्ठ अधिवक्ता तपन बनर्जी मौजूद थे। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज पूरे देश में अराजकता की राजनीति चल रही है । महंगाई बेकारी विकास जैसे समस्याओं से नजरिया को दूर करने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाई जा रही है। आज देश को जरूरत है सद्भावना प्रेम स्नेह आदर विकास की। दूसरी और उन्होंने कहा कि आसनसोल के लोग जिस प्रकार से हम पर हम भरोसा जताया है। हम उस पर हम खरा उतरेंगे। आसनसोल के मुख्य द्वार पर यह अंकित है कि टाउन ऑफ़ ब्रदर हुड। यह संवाद दूर तक जानी चाहिए। हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सवाल अब तक शपथ ग्रहण क्यों नहीं हुआ पर उन्होंने कोई भी मनतब नहीं दिया। पुरानी आवाज खामोश के साथ कहा के जनता ने विरोधियों को खामोश कर दिया। रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि जब से सांसद बने हैं बार-बार क्षेत्र में आ रहे हैं। ऐसा मैंने पूर्व में पूर्व स्वर्गीय सांसद आनंद गोपाल मुखर्जी में पाया था। मुझे विश्वास है इस क्षेत्र के विकास में सांसद की अहम भूमिका होगी। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने स्वागत करते हुए कहा कि रानीगंज क्षेत्र के लोगों ने जो प्रेम भाव दिखाया है। इसका भी दूरगामी असर अवश्य होगी। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार आरपी खेतान ने शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत किया एवं कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान अतिथियों का स्वागत करते हुए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से श्री सिन्हा का भव्य भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण भरतिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *