Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

रानीगंज में दर्जनों गैर कानूनी वॉटर कनेक्शन काटे गए

रानीगंज । आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रानीगंज के पंजाबी मोड़ क्षेत्र के 6 और 7 नंबर कॉलोनी इलाके में आसनसोल नगर निगम की ओर से एक अभियान चलाया गया। क्षेत्र 6 और 7 नंबर कॉलोनी इलाका आसनसोल नगर निगम के 33 नंबर वार्ड में पड़ता है। यहां नगर निगम के रानीगंज बोरो 2 के अभियंता विश्वजीत कोनार के नेतृत्व में गैर कानूनी वॉटर कनेक्शन काटे गए। एक स्थानीय निवासी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके घर में बीते साल दुर्गा पूजा के समय यह वॉटर कनेक्शन लगाया गया था। स्थानीय किसी टीपू नामक युवक ने 20 हजार रुपए के एवज में यह कनेक्शन लगवाया था। हालांकि स्थानीय निवासी राजीव साव ने स्वीकार किया कि उनके पास इस वाटर कनेक्शन से संबंधित कोई कागज नहीं है। आज जब आसनसोल नगर निगम के अधिकारी उनके घर पहुंचे और उनसे कागज की मांग की तो वह कागज नहीं दिखा सका। जिससे उनके घर का कनेक्शन काट दिया गया। वहीं मुन्ना गुप्ता नामक एक और स्थानीय निवासी से बात की तो उन्होंने भी टिकिया पाड़ा के रहने वाले टीपू का ही नाम लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना था कि स्थानीय युवक टीपू कुछ पैसों के बदले वॉटर कनेक्शन करवा देता है। यही वजह है कि उन्होंने टीपू से अपने घर का वाटर कनेक्शन करवाया था। लेकिन उनके पास कोई कागज नहीं था। आज आसनसोल नगर निगम के अधिकारी उनके घर पहुंचे और उनसे कागजात की मांग की जब वह कागजात नहीं दिखा सके तो उनके घर का कनेक्शन काट दिया गया। इस संदर्भ में रानीगंज बोरो 2 के अभियंता इंद्रजीत कोनार ने बताया कि बीते लंबे समय से आसनसोल नगर निगम के पास अवैध वॉटर कनेक्शन को लेकर शिकायतें आ रही थी।आज पंजाबी मोड इलाके में नगर निगम की तरफ से अभियान चलाया गया और देखा गया कि यह शिकायतें सही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान अब तक तकरीबन 11 कनेक्शन काटे जा चुके हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। जिन कनेक्शन को काटना आज संभव नहीं होगा उन्हें कल काटा जाएगा। लेकिन आसनसोल नगर निगम पानी का अवैध कनेक्शन रहने नहीं देगा। टीपू द्वारा लोगों से पैसे लेकर वाटर कनेक्शन करवाने के सवाल पर इंद्रजीत कोनार ने बताया उनके पास भी टीपू नामक युवक की शिकायत आई है। अगर इस मामले में उसकी संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ आसनसोल नगर निगम की 88 नंबर वार्ड की टीएमसी पार्षद नेहा साव जोकि 33 नंबर वार्ड की बाशिंदा है। उन्होंने इस पूरे मामले के लिए 33 नंबर वार्ड के सीपीएम पार्षद नारायण बावरी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम हमेशा गैरकानूनी काम करती रही है और नारायण बाउरी की शाह पर ही यहां के लोगों से गैरकानूनी तरीके से पैसे लेकर कनेक्शन करवाया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम की तरफ से आज एक अभियान चलाया गया जिसमें जिनके वॉटर कनेक्शन अवैध पाए गए उनको काट दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *