मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सालानपुर थाना में घायलों के परिजन ने किया घेराव
सालानपुर । मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सालनपुर थाना घेराव किया गया। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी सागर कर्मकार को गिरफ्तार नहीं किया गया। इसलिए शनिवार की सुबह परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग आए और मुख्य अपराधी सागर कर्मकार की गिरफ्तार करने के लिया ,सालानपुर थाना का घेराव किया। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि सागर कर्मकार नाम के एक व्यक्ति ने सुबल चंद्र घोष को तेज धारदार हथियार से हमला किया था। घटना के बाद से सागर कर्मकार फरार है। सुबल चंद्र घोष का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग दहशत में दिन बिता रहे हैं। इस घटना को लेकर सुबल चंद्र घोष के पुत्र राजकुमार घोष ने कहा कि पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।