पाड़ाए पाड़ाए दीदी भाई योजनाओं के तहत विधायक ने सुनी जनता की समस्या
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने शनिवार से एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम पाड़ाए पाड़ाए दीदी भाई रखा गया है। इसके तहत अग्निमित्रा पॉल अपने विधानसभा केन्द्र के विभिन्न इलाकों में जा रही है और लोगों की समस्याएं सुन रही है। उनके समाधान की कोशिश कर रही है। विधायक ने बताया की वह नहीं जानती की लोगों की समस्याएं दूर करने में वह कितनी कामयाब होंगी। क्योंकि टीएमसी के राज में विपक्षी विधायकों को कम करने नहीं दिया जाता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित उनकी पार्टी के सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है। ऐसे में उनके पास लोगों की परेशानियों को दूर करने का समय कहां है।