भुइयां समाज के लोगों के जाति प्रमाण बनाने में अब नहीं होगी परेशानी – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । रविवार को आसनसोल के ऊषाग्राम स्थित अग्नि कन्या भवन में भूंईया समाज उत्थान समिति के तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक को भव्य रूप से सम्मानित किया गया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष सिंटू भुईयां के नेतृत्व में मलय घटक को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत सिंटू भुंईया ने अपने वक्तव्य में भुइयां समाज की कुछ समस्याओं की तरफ मलय घटक का ध्यान आकर्षित किया। विशेषकर जातिगत शंसा पत्र पाने को लेकर उन्होंने अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि उनके समाज के करीब 95 फीसदी लोगों के पास जातिगत शंसा पत्र नहीं है, जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे ही उनका समाज पिछड़ा हुआ है और कास्ट सर्टिफिकेट न होने से उनको और बाधाएं आ रही है। मलय घटक ने उनकी बातों को गौर से सुना और अपने भाषण में इन समस्याओं के निराकरण के लिए भुइयां समाज को एक कमेटी गठन की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने कास्ट सर्टिफिकेट से जुड़े कुछ विषयों की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का जो नियम है उसके तहत 1950 में जो व्यक्ति जिस प्रदेश का निवासी था। उसे वहां का सर्टिफिकेट मिल सकता है। इसके लिए उन्होंने भुइयां समाज के लोगों को अपने पूर्वजों के उन सर्टिफिकेट्स को लाने की सलाह दी जिससे यह साबित हो सके कि वह 1950 के बाद से बंगाल में रह रहे हैं। इसमें उन्होंने कहा कि ईसीएल या अन्य किसी सरकारी संस्थान में नौकरी करने का प्रमाण पत्र भी जायज माना जाएगा। उन्होंने कहा की प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी भाषी समाज के लिए जो कुछ किया है। वह बहुत से हिंदी भाषी राज्यों में नहीं हुआ। चाहे वह आसनसोल में हिंदी में स्नातक की पढ़ाई शुरू करना हो या फिर हावड़ा में हिंदी विश्वविद्यालय की स्थापना करना हो मलय घटक ने कहा कि बहुत जल्द आसनसोल में भी हिंदी विश्वविद्यालय की शाखा खुलेगी। वही सिंटू भुंईया द्वारा उनके समाज के लिए एक कार्यालय की मांग पर उन्होंने कहा कि राहा लेन में जो तृणमूल कांग्रेस का नया कार्यालय बन रहा है। वहां भुंईया समाज के लिए एक रम अलॉट किया जाएगा। मलय घटक ने कहा कि वह उनके के साथ हैं और ममता बनर्जी के आदेशानुसार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कटिबद्ध है।